दिल्ली लेकर जाएंगे पृथक गोरखालैंड आंदोलन : गोजमो
दार्जीलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमो) ने कहा है कि वह दार्जिलिंग पहाडों पर पृथक राज्य की मांग के आंदोलन को दिल्ली लेकर जाएंगे क्योंकि तेलंगाना विधेयक के पारित होने ने यह परंपरा तय की है कि नये राज्य के गठन के लिए राज्य सरकार की मंजूरी जरूरी नहीं है। गोजमो प्रमुख बिमल गुरूंग ने फेसबुक पर कहा कि राज्य सरकार का नये राज्य के गठन में कोई भूमिका नहीं होती है। गुरूंग ने अपने पोस्ट में कहा है कि तेलंगाना से जुडे हालिया घटनाक्रम ने राज्य की सीमा फिर से तय करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी लेने की परंपरा को बदला है।


Post a Comment