मनीषा कोइराला ने पेश किया विशेष रूप से डिजाइन किया गया मैस्टेक्टोमी ब्लाउज
नई दिल्ली। अंडाशय के कैंसर से हाल ही में उबरीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला को लगता है कि इस बीमारी के बारे में समाज ने कई तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं। कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मनीषा ने यहां कहा मैं जीवन को सम्मान देती हूं। मैं कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी ओर से प्रयास करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि हमें इस बीमारी के बारे में फैली भ्रांतियां रोकनी चाहिए क्योंकि इससे कुछ अच्छा नहीं होगा।
मनीषा की आखिरी फिल्म भूत रिटर्न्स आई थी। उन्होंने सहचरी फाउंडेशन के डिजाइन वन के चौथे सत्र में, विशेष रूप से डिजाइन किया गया मैस्टेक्टोमी ब्लाउज भी पेश किया। मनीषा ने कहा मैं स्वयं कैंसर से गुजरी हूं और मुझे इसका अनुभव है तो इससे उबरने के हर प्रयास को मेरा समर्थन है। मुझे उम्मीद है कि स्तन कैंसर से पीडित और उससे उबर चुकी महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया यह ब्लाउज उनका आत्मबल बढाएगा।


Post a Comment