बीमारी के दौरान मैंने मौत को नज़दीक से छुआ : मनीषा कोइराला
नई दिल्ली : कैंसर के खिलाफ जंग जीतने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि अपनी बीमारी के जरिए मौत को छूने के बाद अब उनके लिए जिंदगी और कीमती हो गई है लेकिन वह नहीं चाहती कि लोग उन्हें उनकी बीमारी से जाने। बाम्बे, 1942 ए लव स्टोरी और दिल से जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाली 44 वर्षीय मनीषा ने कहा कि बीमारी के बाद से उनकी जिंदगी और खूबसूरत हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बीमारी से मौत को छुआ। इस चरण ने मुझे बदल दिया। आज मेरे लिए हर सूर्यास्त और हर किसी से हाथ मिलाना मूल्यवान है। लेकिन मैं नहीं चाहती कि मेरी बीमारी समाज में चर्चा का विषय बने। मनीषा ने कहा कि जब आपको कैंसर हो तो ऐसे में काफी मानसिक दबाव होता है।
इस बीमारी के लौटने का डर बना रहता है। यदि मेरे सेलेब्रिटी होने से इस बीमारी के संबंध में जागरकता फैलाने में मदद मिल सकती है तो निश्चित ही मैं ऐसा करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी किताब भी लिख रही हूं और इसमें मेरे जीवन की अहम घटनाओं का और खासकर इस बात का जिक्र होगा कि मैंने इन घटनाओं से क्या हासिल किया। मैं अपना एनजीओ को लेकर भी काम कर रही हूं और मुझे चित्रकारी करने में भी मजा आने लगा है। मनीषा ने फिल्मों में काम करने के बारे में कहा कि उन्हें सिनेमा से प्यार है। वह पटकथाएं पढ रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई भूमिका पसंद नहीं आई है।


Post a Comment