Header Ads

बहुत जल्द मणिपुर में होगा आईआईआईटी का निर्माण : इबोबी सिंह

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कहा है कि राज्य के सेनापति में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत एक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का निर्माण कराया जाएगा। सिंह ने कल एक समारोह में कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल में राज्य का दौरा किया और राज्य में आईआईआईटी की स्थापना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी लोकसभा चुनावों के पहले आचार संहिता लागू होने से पहले मंत्रालय के साथ एक समझौता के लिए काम कर रही है।



Powered by Blogger.