Header Ads

लड़की से छेड़छाड़ के मामले में धरे गए बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी केशव नम्बूदिरी

देहरादून : धार्मिक आस्था एक बार फिर खंडित हो गई है, भक्तों का भरोसा एक बार फिर चकनाचूर हो गया. लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी केशव नम्बूदिरी को गिरफ्तार कर लिया है. नम्बूदिरी के साथ उनके भाई विष्णु प्रधान को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों महरौली के छतरपुर स्थित एक होटल से धरे गए. लड़की की शिकायत के मुताबिक वो पुजारी से मिलने उनके पास गई थी, जहां उसके साथ छेड़छाड़ हुई. नम्बूदिरी को बद्रीनाथ श्राइन बोर्ड के अपने पद से भी निलंबित कर दिया गया है. 

बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोडियाल ने कहा, 'ये खबर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. खबर पर विश्वास करते हुए हमने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. अब ये उनके ऊपर है कि वो कैसे खुद को निर्दोष साबित करते हैं. कोर्ट से अगर उन्हें क्लीनचिट मिलती है तो पूरे सम्मान के साथ उन्हें उनकी गद्दी सौंप दी जाएगी.' चूंकि मामला आस्था के केंद्र बद्रीनाथ से जुड़ा है, लिहाजा पुलिस पूरे मामले की बेहद सतर्कता से जांच कर रही है. होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि पूरी तस्वीर साफ हो जाए.
Powered by Blogger.