Header Ads

कांगो में नेपाली सेना के 6 शांति रक्षक जवान हमले में घायल, 2 गंभीर

कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडो : दुनियाभर में नेपाल की तरफ से शान्ति मिशनों में हिस्सा लेने वाले नेपाली सेना के एक दल के ऊपर अफ्रीकी देश कांगो में घात लगाकर हमला किया गया है। नेपाल की सेना ने कहा है कि कांगो में शांति मिशन पर तैनात उसके छह जवान विद्रोहियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में घायल हो गए हैं । दो घायल सैनिको की हालत गंभीर है। सेना ने एक बयान में कहा कि यह कल कांगो के उत्तरी कीवू प्रांत के बेनी कस्बे में हुआ। नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल जगदीश चंद्र पोखरियाल ने कहा कि दो जवानों की हालत गंभीर है। कांगो में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन पर नेपाल के सैनिक 1999 से तैनात हैं।
Powered by Blogger.