नेपाल में उभर रहे चीनी अध्ययन केंद्र भारत की चिंता का सबब: SSB
नई दिल्ली : नेपाल से लगी भारतीय सीमा की रक्षा करने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पडोसी देश में चीनी अध्ययन केंद्रों के उभार पर चिंता जतायी है । एसएसबी का कहना है कि नेपाल में स्थापित चीनी अध्ययन केंद्रों में भारत के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। एसएसबी प्रमुख अरूण चौधरी ने अपने नेपाली समकक्ष पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उपेंद्र कांत आर्याल के साथ अपनी यह चिंता साझा की । आर्याल ने द्विपक्षीय सीमा वार्ता के लिए नेपाली प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए एसएसबी मुख्यालय का दौरा किया। चौधरी ने आर्याल से कहा कि नेपाल में चीनी अध्ययन केंद्र तेजी से उभर रहे हैं और ये केंद्र कथित तौर पर भारत के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। दोनों बलों ने सीमा के पास होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने और सीमाई इलाकों में जाली भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगाने के लिए एक संयुक्त कार्य बल के गठन का फैसला किया ।
Post a Comment