गोरखा तीरंदाज़ तरुणदीप राई ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
बैंकॉक। देश में गोरखा लोगो का सर आज फक्र से फिर ऊंचा हो गया है। खेल के क्षेत्र में गोरखा लोगो की सफलता जारी है। इसी कड़ी में भारतीय सेना के गोरखा तीरअंदाज़ तरुणदीप राई यहां पहले एशियन ग्रां प्री आर्चरी चैंपियनशिप में सोने पर निशाना साधा। उन्होंने जयंत तालुकदार और कपिल की रिकर्व पुरुष तिकड़ी ने ताइपे को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा गगनदीप कौर, वी ज्योति और पी लिली चानू की भारतीय कंपाउंड वुमन टीम ने फाइनल में ईरान को 219 के मुकाबले 204 अंकों से हराकर पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके बाद तरुणदीप राई अभिषेक वर्मा, संदीप कुमार और रजत चौहान की पुरुष कंपाउंड टीम को फाइनल में ईरान के हाथों 227 अंकों के मुकाबले 232 अंकों से शिकस्त मिली। भारतीय तिकड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अब इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय तीरंदाज़ी टीम ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल और रियो में बेहतर खेल दिखाएंगे।
Post a Comment