Header Ads

भारत की यात्रा पर आए नेपाल के पुलिस प्रमुख उपेन्द्र कांत अर्याल

कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडो :
नेपाल पुलिस प्रमुख उपेन्द्र कांत अर्याल भारत दौरे पर आए हुए हैं और अपनी यात्रा के दौरान वह देश के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर आतंकवाद और सीमापार से होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के तरीकों पर विचार करेंगे। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता गणेश केसी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अर्याल इस दौरे पर भारत के गृह सचिव से मिलेंगे। इसके अलावा वह दिल्ली पुलिस आयुक्त, सीबीआई प्रमुख और बीएसएफ प्रमुख से भी भेंट करेंगे। अपनी छह दिवसीय यात्रा के दौरान अर्याल पटना और लखनउ में वहां से पुलिस प्रमुखों से भेंट करेंगे। गणेश केसी ने कहा कि अर्याल सीमापार से होने वाले अपराधों, आतंकवाद और द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे ।

Powered by Blogger.