Header Ads

तिब्बती नववर्ष लोसार महोत्सव समारोह में दिखा उत्साह

धर्मशाला : तिब्बती नववर्ष लोसार महोत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया और इस मौके पर तिब्बती समुदाय के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित प्रसिद्ध सुग्लागखांग मंदिर में पूजा अर्चना की। कडाके की सर्दी का सामना करते हुए सैकडों तिब्बती रंगबिरंगे कपडे पहनकर प्रार्थना के लिए मैकलायडगंज में मौजूद सुग्लागखांग मंदिर पहुंचे। दुनियाभर में तिब्बती समुदाय लोसार महोत्सव मनाता है। इस दिन तिब्बती कलैंडर में नववर्ष की शुरूआत होती है। बीते 55 वर्ष में दलाई लामा ने तिब्बती अमेरिकी फाउंडेशन के न्यौते पर पहली बार अमेरिका के मिनेसोटा में लोसार महोत्सव मनाया।


Powered by Blogger.