नेपाली PM सुशील कोइराला की कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 2 मोबाइल
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के पास दो मोबाइल फोन के अलावा कोई संपत्ति नहीं है। अधिकारी इस बात से परेशान हैं कि उनके प्रॉपर्टी विवरण फॉर्म में क्या भरा जाए, क्योंकि पास फॉर्म में भरने के लिए कोई जानकारी ही नहीं है।
कोइराला के प्रमुख सचिव बसंत गौतम ने कहा कि कोइराला के पास घर या जमीन नहीं है। उनके पास कार या बाइक के साथ-साथ कोई बैंक अकाउंट भी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोइराला के पास न तो किसी तरह का गोल्ड या सिल्वर का कोई सामान है और ना ही उनके नाम कोई पूंजी है।
गौतम ने कहा कि कोइराला के पास सिर्फ दो मोबाइल फोन हैं।
उन्होंने कहा कि हम मोबाइल फोन का संपत्ति के तौर पर जिक्र नहीं कर सकते, इसलिए हम सोच रहे हैं कि यह फॉर्म कैसे भरा जाए। हमें किसी संपत्ति का जिक्र किए बिना ही विवरण देना होगा, जिसमें सिर्फ उनकी निजी जानकारी होगी। गौरतलब है कि कोइराला प्रधानमंत्री आवास में जाने से पहले काठमांडू के नेपाली कांग्रेस के किराए के घर में रह रहे थे। अपनी सिंपल लाइफस्टाइल के लिए मशहूर कोइराला अब तक अविवाहित हैं और पीएम बनने के बाद भी वह अपना सादा जीवन ही जी रहे हैं।
सुशील कोइराला: एक नजर
72 साल के सुशील कोइराला साल 2008 में नेपाल में राजशाही खत्म होने के बाद छठे प्रधानमंत्री हैं। साल 1960 में वह भारत आए, क्योंकि तत्कालीन राजा ने संविधान भंग कर लोगों को जेल में डाल दिया था। इसमें उनके कई रिश्तेदार भी शामिल थे। उन्होंने भारत में करीब 16 साल गुजारे। इस दौरान वे 6 साल भारत और नेपाल की जेलों में भी रहे। नेपाल के बिराटनगर में जन्मे कोइराला ने साल 1955 में नेपाली कांग्रेस जॉइन की। वे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला के कजिन भी हैं।
Post a Comment