Header Ads

लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 : रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त

नई दिल्ली: लोकसभा की 543 सीटों के लिए जारी मतगणना में मिल रहे रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। फिलहाल मिल चुके 300 रुझानों में से 167 पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जबकि 62 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तथा 71 संसदीय क्षेत्रों में अन्य प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। रुझानों के अनुसार, बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी वाराणसी तथा वड़ोदरा दोनों सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं, और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी गांधीनगर सीट पर आगे हैं। गाजियाबाद से भी बीजेपी के वीके सिंह आगे चल रहे हैं। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं, जबकि भागलपुर से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन बढ़त बनाए हुए हैं। चिकबलापुर में कांग्रेस के वीरप्पा मोइली आगे हैं, जबकि शिमोगा से बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा को बढ़त मिलती दिख रही है। गुड़गांव से बीजेपी के ही राव इंद्रजीत सिंह आगे हैं, जबकि रोहतक सीट पर कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा आगे हैं। झांसी में बीजेपी की उमा भारती आगे चल रही हैं, जबकि गुना में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा छिंदवाड़ा में कांग्रेस के ही कमलनाथ आगे चल रहे हैं। सोलापुर से कांग्रेस के सुशील कुमार शिंदे आगे चल रहे हैं, जबकि बीड से बीजेपी के गोपीनाथ मुंडे आगे हैं।

नई दिल्ली सीट से बीजेपी की मानाक्षी लेखी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि पंजाब की संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी के भगवंत मान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। कुल मिलाकर नौ चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2014 की मतगणना देशभर में एक साथ आठ बजे शुरू हुई थी, और शुरुआत से ही रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है। चुनाव आयोग के आकलन के अनुसार, आखिरी परिणाम शाम चार बजे तक मिल जाने की संभावना है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा कि देशभर में 989 केंद्रों पर मतगणना शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की संभावना है। वैसे, कहा जा रहा है कि दोपहर तक 16वीं लोकसभा में अहम भूमिका निभाने वाले दलों के बारे में तस्वीर साफ हो सकती है। मतगणना की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा था कि देशभर में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अच्छी तरह तैयार की गई मतदाता सूचियों के परिणामस्वरूप अच्छा मतदान हुआ। उन्होंने कहा, 'इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए कि मतदान की पात्रता रखने वालों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों।' उल्लेखनीय है कि नए मतदाताओं को शामिल करने की कवायद 7 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले ही की गई थी। भारत के इतिहास में सबसे लंबे चले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गजों समेत 8,251 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी तकदीर का फैसला ईवीएम मशीनें आज कर देंगी।

राष्ट्रीय दलों कांग्रेस, भाजपा, बसपा, भाकपा, माकपा और राकांपा ने कुल 1,591 उम्मीदवार खड़े किए थे। 47 प्रादेशिक पार्टियों ने 529 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। वहीं 1,600 से अधिक अन्य पंजीकृत, लेकिन गैर-मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों ने 2,897 प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था। इनके अलावा 3,234 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे। आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतगणना मेजों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतगणना के हर राउंड और हर मेज का प्रिंटआउट उम्मीदवारों के एजेंटों को प्रदान करें। मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे, और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार आधे घंटे बाद सात लाख से अधिक ईवीएम मशीनों से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। 'बैलट यूनिट' को वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों तथा उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में खोला जाएगा। वैसे, परिणामों से पहले अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आने की संभावना जताई गई है। उल्लेखनीय है कि यह पहला लोकसभा चुनाव है, जिसमें 'नोटा' (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प भी मतदाताओं को प्रदान किया गया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ और देश में करीब 81.4 करोड़ मतदाताओं में से 66.38 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
Powered by Blogger.