Header Ads

RAJU BISTA ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, तीस्ता नदी की खतरनाक स्थिति के बारे में दी जानकारी


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क 
नई दिल्ली 
आज दार्जीलिंग से लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, और उन्हें तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले लोगों के सामने आने वाली खतरनाक स्थिति के बारे में जानकारी दी। 

राजू ने उन्हें चल रही बाढ़ की स्थिति के बारे में बताया, और बताया कि अक्टूबर 2023 की अचानक आई बाढ़ के बाद पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कार्रवाई की कमी के कारण तीस्ता नदी के किनारे की स्थिति कैसे बिगड़ गई थी। जिसके कारण, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के लगभग 400 परिवार, जो पहले से ही अक्टूबर 2023 की बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं, अब तीस्ता नदी के बढ़ते स्तर के कारण और विस्थापन का सामना कर रहे हैं।
सांसद राजू ने गृहमंत्री को यह भी बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के खंड, जो लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग के अंतर्गत आते हैं, कलिम्पोंग और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ते हैं, को अभी भी समुचित रूप से निर्धारित किया जाना है, जिससे नियमित रूप से शट-डाउन होता है। यह देखते हुए कि यह देश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण सीमावर्ती सड़कों में से एक है और हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण है, मैंने सड़क के इस भाग को सीधे एनएचएआई/एनएचआईडीसीएल को सौंपने का अनुरोध किया था। 

राजू ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है और तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले लोगों को पेश आ रहे गंभीर खतरे की जांच करने और लोगों के जीवन को बचाने तथा उनकी सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए एक केन्द्रीय दल तैनात करने की मांग की है।

राजू बिष्ट ने आगे बताया कि अमित शाह जी ने मुझे आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार स्थिति का जायजा ले रही है, और सभी आवश्यक मदद और समर्थन प्रदान किया जाएगा।

मैं इस महत्वपूर्ण समय के दौरान उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और समर्थन के आश्वासन के लिए माननीय अमित शाह जी का आभारी हूं। हमारे लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अत्यंत सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से हम तीस्ता नदी के किनारे प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे।

No comments

Powered by Blogger.