शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे शरीफ, पाक पीएमओ ने दी सूचना
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल होंगे। पाकिस्तान के पीएमओ ने इसकी सूचना दी। निजी टीवी चैनल ज़ी मीडिया के पास इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस बारे में औपचारिक ऐलान होना बाकी है। भारत-पाक संबंध पर पाक पीएम की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा कि भारत की नई सरकार के साथ अच्छे संबंध स्थापित होना चाहिए क्योंकि अच्छे संबंध तनाव और मानसिक डर खत्म करेगा। उधर नवाज शरीफ के भारत आने की खबर के बीच आतंकियों ने पाक के हैदराबाद के सुपर मार्केट मे बम धमाका किया है। आत्मधाती हमले की आशंका जताई जा रही है।
नवाज शरीफ के भारत आने पर पाकिस्तान आज औपचारिक रूप (शनिवार को) ऐलान करेगा। पाक पीएमओ के हवाले से यह जानकारी शुक्रवार देर शाम सामने आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री शरीफ के भारत दौरे को लेकर वह शुक्रवार को कोई ऐलान नहीं करेगा। हालांकि, शरीफ के दौरे को लेकर पाकिस्तान में उच्च अधिकारियों की गंभीर बैठक हुई। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान शुक्रवार शाम तक नवाज के दौरे को लेकर बयान जारी कर देगा। समझा जा रहा था कि शाम पांच से सात बजे के बीच नवाज के दौरे पर पाकिस्तान आधिकारिक रूप से अपना रुख स्पष्ट कर देगा। लेकिन शरीफ के भारत आने के बाबत कल कोई ऐलान नहीं किया गया।
नवाज शरीफ के भारत आने पर पाकिस्तान आज औपचारिक रूप (शनिवार को) ऐलान करेगा। पाक पीएमओ के हवाले से यह जानकारी शुक्रवार देर शाम सामने आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री शरीफ के भारत दौरे को लेकर वह शुक्रवार को कोई ऐलान नहीं करेगा। हालांकि, शरीफ के दौरे को लेकर पाकिस्तान में उच्च अधिकारियों की गंभीर बैठक हुई। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान शुक्रवार शाम तक नवाज के दौरे को लेकर बयान जारी कर देगा। समझा जा रहा था कि शाम पांच से सात बजे के बीच नवाज के दौरे पर पाकिस्तान आधिकारिक रूप से अपना रुख स्पष्ट कर देगा। लेकिन शरीफ के भारत आने के बाबत कल कोई ऐलान नहीं किया गया।
बताया जा रहा है कि पाक विदेश मंत्रालय चाहता है कि शरीफ भारत जाएं लेकिन वहां की सेना इसके पक्ष में नहीं है। गौर हो कि दक्षेस देशों के जिन अन्य नेताओं ने शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है उनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगाय, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम शामिल हैं। बांग्लादेश की ओर से स्पीकर शिरीन चौधरी भाग लेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना जापान यात्रा पर होंगी।
Post a Comment