Header Ads

गोरखा युवको के लिए देहरादून में सीधी भर्ती 16 से 18 जुलाई तक

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी में तैनात गोरखा रेजीमेंट के कर्नल राजीव पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखा रेजीमेंट में गोरखा युवकों की सीधी भर्ती 16 से 18 जुलाई को बीरपुर स्टेडियम, बीरपुर कैंट देहरादून में की जाएगी। इसमें 16 जुलाई को शारीरिक मापदंड टेस्ट तथा 17 व 18 जुलाई को शारीरिक मापदंड टेस्ट में पास अभ्यर्थियों की मेडिकल जाच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 16 जुलाई 1993 से पहले और 16 जनवरी 1997 के बाद का नहीं होना चाहिए।
Powered by Blogger.