बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 2 महिला एथलीटों को देंगे संरक्षण
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने दो महिला एथलीटों के कोचिंग और अभ्यास को आर्थिक संरक्षण देने का फैसला किया है। दोनों खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अमिताभ बच्चन निशानेबाज अयोनिका पॉल और पूजा घटकर को प्रायोजित करेंगे। एक गैर सरकारी संगठन 'ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट' के द्वारा शुरू किए गए 'मेडल्स फॉर इंडिया' अभियान के तहत सदी के महानायक ने यह फैसला लिया।
साल 2011 में कुछ भारतीय खिलाड़ियों द्वारा स्थापित हुए 'फाउंडेशन ऑफ स्पोर्ट्स एंड गेम्स' के तहत शुरू हुए इस कार्यक्रम के अनुसार एथलीटों को उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रोत्साहन दिया जाता है। उन खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिनमें ओलंपिक में पदक जीतने की क्षमता हो। जिन दो एथलीटों को अमिताभ बच्चन द्वारा संरक्षण दिया गया है वह आने वाले राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और 2014 के एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य रियो ओलंपिक-2016 में भारत के प्रदर्शन को सुधारना है। इसके लिए खिलाड़ियों को अभ्यास और उन्हें खेल के उपकरण आदि मुहैया कराने में सहायता दी जाएगी।
Post a Comment