Header Ads

अमेरिका से लौटीं प्रिटी जिंटा, नेस वाडिया के खिलाफ दर्ज कराएंगी बयान

मुंबई. अपने पूर्व ब्‍वॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर बदसलूकी का केस दर्ज कराने वाली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रिटी जिंटा अमेरिका से मुंबई वापस लौट आई हैं। पुलिस एक दो दिन के अंदर उनका बयान दर्ज कर सकती है। 39 वर्षीय एक्‍ट्रेस 12 जून को वाडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद लॉस एंजिलिस चली गई थीं। वह रविवार दोपहर छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। प्रिटी ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया। उधर, पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में मंगलवार को बयान दर्ज करेगी। बता दें कि प्र‍िटी के बाहर रहने की वजह से पुलिस अभी तक उनका बयान नहीं ले पाई थी। 

जिंटा ने आरोप लगाया था कि नेस वाडिया ने 30 मई को एक आईपीएल मैच के दौरान उनके साथ सार्वजनिक तौर पर बदसलूकी की। उधर, नेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मामले में एक दिलचस्‍प मोड़ तब आया, जब नेस की कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों ने भी प्रिटी के खिलाफ कानूनी धाराओं के गलत इस्‍तेमाल का केस दर्ज कराया। उधर, नेस वाडिया के पिता नुस्‍ली वाडिया ने आरोप लगाया कि अंडरवर्ल्‍ड डॉन रवि पुजारी ने उनकी सेक्रेटरी को फोन करके धमकी दी कि अगर प्रिटी को परेशान किया गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। नुस्‍ली वाडिया प्रसिद्ध उद्योगपति हैं। मामले सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जांच शुरू कर दी।
Powered by Blogger.