24वीं आल इंडिया शाटगन चैंपियनशिप में प्रवीण थापा ने जीता गोल्ड
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने पटियाला में आयोजित 24वीं आल इंडिया जीवी मावलंकर ट्राफी शाटगन चैंपियनशिप में 16 पदक जीते। अंतिम दिन खेले गए मुकाबले में अकादमी के प्रवीण थापा ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण और जूनियर वर्ग में रजत जीता। इसी तरह प्रदीप विश्वकर्मा ने कांस्य पर निशाना लगया। यह पदक दोनों शूटरों ने स्कीट इवेंट में जीते। इससे पहले अकादमी के निशानोबाजों ने ट्रेप में एक स्वर्ण दो रजत और दो कांस्य जीते थे। जबकि डबल ट्रेप में दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य जीते। पदक विजेताओं को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी शूटर रंजन सोढी ने पुरस्कृत किया। अकादमी के शूटरों की उपलब्धि पर खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और खेल संचालक उपेंद्र जैन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Post a Comment