कश्मीर: मोदी के दौरे से पहले LoC के पास आत्मघाती हमला, 7 जवान शहीद
श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. संदिग्ध घुसपैठियों ने बारामूला स्थित उरी सेक्टर के मुहुर में सेना के एक कैंप को निशाना बनाया है. खबर के मुताबिक, सेना के पांच जवान, दो पुलिसकर्मी शहीद बताए जा रहे हैं. वहीं दो आतंकी भी मार गिराए गए हैं. यह जगह एलओसी के नजदीक है. बताया जा रहा है कि कैंप में अब भी कम से कम तीन आतंकी हो सकते हैं. सेना और आतंकियों की मुठभेड़ जारी है.खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने आत्मघाती तरीके से हमला किया. कैंप में डीवाईएसपी रैंक का एक पुलिस अधिकारी भी मौजूद था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
माना जा रहा है कि हमलावर हाल ही में पाकिस्तान की ओर से आए घुसपैठिए हो सकते हैं, जिनका मकसद प्रधानमंत्री के कश्मीर दौरे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घाटी की शांति भंग करना हो सकता है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 9 दिसंबर को तीसरे चरण का चुनाव है. इस चरण में बारामूला में भी वोट डाले जाने हैं. दूसरे चरण के चुनाव के दौरान नौगाम सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी थी. गौरतलब है कि गुरुवार को ही खुफिया एजेंसियों ने पीएम के दौरे के मद्देनजर लश्कर आतंकियों की ओर से हमले की आशंका जताई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को श्रीनगर और अनंतनाग जा रहे हैं. यहां वह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.


Post a Comment