Header Ads

BGP उत्तराखंड का "भारत-नेपाल मैत्री संधि 1950" विषय पर सेमीनार का आयोजन

वीर गोरखा न्यूज़ नेटवर्क 
देहरादून : भारतीय गोरखा परिसंघ उत्तराखंड के तत्वाधान में देहरादून शहर में " भारत-नेपाल मैत्री संधि 1950"  विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय गोरखा परिसंघ उत्तराखंड के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल ( सेवानिवृत्त) दीवान सिंह खडका ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य गोरखा समाज के लिए भारत एवं नेपाल के बीच 1950 में हुए संधि को बारीकी से जानना एवं उसके अनछुए पहलुओं पर चर्चा करना है। कार्यक्रम का आयोजन गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के सभागार में किया गया एवं इसमें देशभर से प्रबुद्ध गोरखा लोगो ने अपनी बाते समाज के लोगों के समक्ष रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीयूएफ के अध्यक्ष एवं इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर महेंद्र पी लामा उपस्थित रहे। इस अवसर पर गोरखा समाज के दो सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान एवं शक्ति गुरुंग भी मौजूद रहे।

कार्यकम की तस्वीरें  




Powered by Blogger.