Header Ads

मुंबई हमले जैसी आतंकी कार्यवाईयों का बदला लेने के लिए सेना सक्षम : सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय सेना के जनरल रहे वीके सिंह ने आज बताया है कि मुंबई धमाकों जैसी आतंकी कार्रवाइयों का बदला पूरी तरह से लेने और उन्हे सबक सिखाने में हमारी भारतीय सेना पूरी तरह से कामयाबी हासिल कर सकती है हालांकि कुछ विचार (कंसिडरेशंस) उसे ऐसा करने से मना करते है। इस बारे में आज दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने भी सिंह की बात का साथ दिया और बताया है कि सीबीआई में उनके रहने के दौरान एजेंसी ने पाकिस्तान में 'एक सज्जन' को हिरासत में लेने की प्लानिंग बनाई थी लेकिन आखिरी दिन 'राजनीतिक आकाओं' ने इसे पडऩे से मना कर दिया। 

राजनीतिक ही हमारे देश को पछाड़ रही है अगर राजनीतिक करने वाले नेता देश का समर्थन और सच्चाई और ईमानदारी के साथ चले तो आज देश दुनिया को पछ़ाड नम्बर एक पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो लेकिन भारत में राजनीतिक दलों ने पूरे देश को गंदा कर रखा है सिंह ने एक किताब के विमोचन के अवसर पर यह बोला है कि, ''भारतीय सेना बहुत सक्षम है। अगर भारतीय सेना को लक्ष्य दिया जाता है तो वह उसे हासिल करके ही वापस आती चाहे उन्हे इस देश के लिए अपनी कुर्बानी क्यूं ही देनी पड़ी। जैसे अमेरिकियों ने (ओसामा बिन लादेन वाले अभियान) किया था। मेरा कहना है कि एक देश के रूप में हमने अपनी सहिष्णुता की सीमाओं को बेहद ज्यादा लचीलापन दिया है। कहीं न कहीं मुझे ऐसा महसूस होता है कि कई ऐसे कारक हैं जिन्हें 99 प्रतिशत लोग नहीं समझ पाते है कि ऐसा क्यों हैं?'' नीरज ने यह भी बोला है कि एजेंसी ने इसके लिए 'बाहरी तत्वों' को काम पर लगाया था और बहुत इन्वेस्ट भी कर चुकी थी, लेकिन सारी तैयारी पूरी तरह से खराब हो गई थी।

 राजनीतिक इच्छाशक्ति के महत्व पर बल देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंह ने बताया है कि लोकसभा पर हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता था लेकिन राजनीतिक नेतृत्व ने देरी कर दी।' उन्होंने यह भी बताया है कि 'भारत ने बोला है कि लोकसभा पर हमला मंजूर नहीं है। भारत ने अपनी सेना भी तैनात कर दी और इसके बाद 'बिग ब्रदर' ने मॉनीटरिंग शुरू कर दी। शायद हमें सीधे युद्ध छेड़ देना चाहिए था। जब हमें तत्कालीन पाकिस्तानी पीएम मुशर्रफ के बोलने तक इंतजार करने के लिए बोला गया था। इसके बाद 12 जनवरी को उन्होंने बयान दिया कि वह अपनी बातों का पालन करेंगे। तब तक बहुत समय गुजर चुका था।' 

Powered by Blogger.