Header Ads

निशानेबाजी वर्ल्डकप: गोरखा खिलाड़ी जीतू राई का कांस्य पर कब्जा

चांगवान (कोरिया)। भारत के स्टार निशानेबाज और गोरखा खिलाड़ी जीतू राई ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू ने 181.1 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वह सिर्फ 0.4 अंक से स्वर्ण पदक पर निशाना लगाने से चूक गए। कोरिया के जिन जोंगओह ने 206.0 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। म्यांमार के नोंग ई टुन (201.0) ने रजत पदक हासिल किया। पुरुष 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में चैन सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद 123.6 अंक के साथ 6ठे स्थान पर रहे। जीतू पिछले साल सितंबर में स्पेन के ग्रेनाडा में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे। शनिवार को अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर खेलों के लिए कोटा हासिल करने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बनीं।

Powered by Blogger.