'कबाली' में कुछ ऐसे नजर आएंगे गैंगस्टर बने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत
मुंबई। रजनीकांत की फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार तो वो जिस तमिल फिल्म की वजह से सुर्खियों में हैं, उसमें उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे नजर आएंगी। ऐसे में दर्शकों की इस फिल्म में दिलचस्पी और भी लाजिमी है। यह रजनीकांत की 159वीं फिल्म होगी। खैर, खबर है कि रजनीकांत इस फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले हैं और इसमें वो मोटी सफेद दाढ़ी वाले लुक में नजर आएंगे। एक सूत्र के मुताबिक, रजनीकांत ने पिछले इस फिल्म के लिए फोटोशूट कराया है और इस मौके पर वो इस लुक में ही नजर आ रहे थे।' गौरतलब है कि इस फिल्म की कहानी चेन्नई के एक डॉन की है। इसके निर्देशक रंजीत हैं। मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक 17 सितंबर को रिलीज किया जाए। इसी दिन मलेशिया में इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसमें धनिष्का, कलारासन, प्रकाश राज और गजराज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Post a Comment