Header Ads

नेपाली मूल के डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी ने दिग्गज विश्वनाथन आनंद को हराया

बिलबाओ। गत चैंपियन विश्वनाथन आनंद को बिलबाओ मास्टर्स चेस टूर्नामेंट के चौथे दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी के हाथों अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। अलग-अलग हालात में तीन बाजियां ड्रॉ खेलने के बाद आनंद को गिरी के खिलाफ चौथे दौर में शुरुआती चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा। गिरी ने मौके का बखूबी फायदा उठाया। यह क्लासिकल चेस में गिरी के हाथों आनंद की पहली हार है। उन्हें 37वीं चाल के बाद ही हार झेलनी। गिरी अब अमेरिका के वेसले सो के साथ छह प्वॉइंट लेकर टॉप पर हैं। फुटबॉल की तरह स्कोरिंग प्रणाली वाले इस टूर्नामेंट में जीत पर तीन प्वॉइंट और ड्रॉ पर एक प्वॉइंट मिलता है। वेसले ने चीन के लिरेन डिंग से ड्रॉ खेला जो अब आनंद के साथ तीन प्वॉइंट लेकर संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। अब टूर्नामेंट के सिर्फ दो राउंड बाकी है। आनंद को वेसले के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलना है, जबकि डिंग के सामने वह काले मोहरों से खेलेंगे। वेसले के खिलाफ उनका मुकाबला अहम होगा।




Powered by Blogger.