Header Ads

पेरिस: 160 से ज़्यादा की मौत, आपातकाल लागू, Exclusive Pictures

पेरिस : फ़्रांस में पुलिस के अनुसार राजधानी पेरिस में हुई गोलीबारी और धमाकों में 160 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. रिपोर्टों के अनुसार पेरिस के बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में कम से कम 160 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था. बाद में पुलिस ने वहाँ बोल दिया. फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांस्वा ओलांद ने राष्ट्र के नाम संदेश में आपातकाल की घोषणा की है. फ़्रांस की सीमा को सील कर दिया गया है. पेरिस निवासियों के घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. स्थानीय पुलिस की मदद के लिए सेना को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. अभी तक किसी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं स्वीकार की है लेकिन बीबीसी के राजनयिक संपादक मार्क अर्बन के अनुसार चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थक सोशल मीडिया पर हमले की तारीफ़ कर रहे हैं. वे लोग पेरिस इन फ़्लेम्स हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमला पेरिस के स्थानीय समयानुसार रात के क़रीब नौ बजे हुआ. 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो जगह पर गोलीबारी हुई है और एक जगह पर कई धमाके हुए हैं. सबसे घातक हमला बैटाकलां आर्ट्स सेंटर के पास हुआ. दूसरा हमला बैटाकलां सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक रेस्त्रां पेटाइट कंबोज के पास हुआ. फ़्रेंच टीवी के अनुसार कम से कम एक बंदूक़धारी ने ऑटोमेटिक राइफ़ल से पेटाइट कंबोज रेस्त्रां में फ़ायरिंग की. बीबीसी कैमारमैन ने कम के कम 10 लोगों को रेस्त्रां के पास देखा था जिनकी या तो मौत हो गई थी या गंभीर रूप से घायल थे. तीसरा हमला पेरिस के नेशनल स्टेडियम से सटे एक बार के पास हुआ. वहां कम से कम तीन धमाके की भी ख़बर है. उस समय स्टेडियम में फ़्रांस और जर्मनी के बीच फ़ुटबॉल मैच खेला जा रहा था. वहां से भी तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है. कहा जा रहा है कि यहां पर आत्मघाती हमला हुआ था. फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मैच देख रहे थे लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. 





 
Powered by Blogger.