Header Ads

मैच फिक्सिंग के आरोपी नेपाली फुटबॉल टीम के 5 खिलाड़ियों पर देशद्रोह का केस

काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और गोलकीपर सहित पांच खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2011 में कथित तौर पर मैच फिक्सिंग के लिये देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। इस मामले की सुनवाई कर रही काठमांडो की विशेष अदालत के पंजीयक भद्रकाली पोखरेल ने को बताया कि सरकार ने पिछले महीने गिरफ्तार किये गये पांचों फुटबॉलरों पर देशद्रोह का आरोप लगाया है और उनके लिये आजीवन कारावास की मांग की है.’ कप्तान सागर थापा और गोलकीपर रितेश थापा उन पांच खिलाड़ियों में हैं जिन्हें पिछले महीने हिरासत में लिया गया था. जांच में पाया गया था कि इन खिलाड़ियों के बैंक खातों में दक्षिण पूर्व एशिया के संदिग्ध मैच फिक्सरों ने मोटी धनराशि जमा करायी थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पोखरेल ने कहा कि फुटबॉलरों को मैच फिक्सिंग में लिप्त पाया गया. उन्होंने मैच गंवाने के लिए धनराशि ली।

Powered by Blogger.