Header Ads

भारत के सबसे बड़े गोर्खा पर्व "गोर्खा द्विशताब्दी महोत्सव महामेला" की तस्वीरें


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क 
देहरादून : भारत के सबसे बड़े गोर्खा पर्व "गोर्खा द्विशताब्दी महोत्सव महामेला" का विधिवत उद्घाटन राज्य के महामहिम राज्यपाल कृषन कांत पाल द्वारा किया गया. शाम 4 बजे अपने निर्धारित समय में कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महामहिम ने गोर्खा समाज के लिए महती योगदान देने वाले 12 गोर्खा व्यक्तित्व को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले लोगों में लेफ़्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) दीवान सिंह खड़का, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष लेफ़्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) भगवान सिंह छेत्री, पूर्व आईएएस मंजुला कार्की, शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के पुत्र, भारतीय नेपाली भाषा समिति के बब्बर सिंह गुरुंग आदि रहे. अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने गोर्खा समाज के बेहतरीन योगदान को याद करते हुए कहा कि देशप्रेम और बहादुरी की मिसाल दुनियाभर में गोर्खा लोगों की पहचान है. मुख्य अतिथि राज्यपाल का स्वागत मंच में लेफ़्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शक्ति गुरुंग एवं राम सिंह प्रधान के साथ ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) पूरन सिंह गुरुंग ने खुकुरी की स्मारिका भेट स्वरुप प्रदान किया. इस कार्यक्रम में सांसद तरुण विजय विशेष रुप से उपस्थित रहे. 












Powered by Blogger.