गोर्खा महोत्सव की मनमोहक झांकियों ने देहरादून को किया "गोर्खामय"
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : आंग्ल-गोर्खा युद्ध के दो सौ साल पूरे होने के अवसर में गोर्खा समाज द्वारा आयोजित गोर्खा द्विशताब्दी महोत्सव के दूसरे दिन समाज के विभिन्न उपजातियों ने अपने आकर्षक झाँकीयों से दून शहर को गोर्खामय कर दिया. सुबह 10 बजे दून स्कूल के सामने से होकर विशाल गोर्खा सांस्कृतिक झाँकी एक रैली की शक्ल में मुख्य शहर होकर परेड ग्राउंड पहुँची. रैली को मुख्य अतिथि नेपाल की शाही परिवार की वंशज चंद्रा राजलक्ष्मी ने उद्घाटन भाषण देकर रवाना किया.रैली में मगर समाज समिति, किरात राई, लिन्बू, नेपाली ब्राह्मण, गोर्खाली तीज उत्सव समिति, तमु (गुरुंग) समाज, विभिन्नता में एकता ने अपने बैनर तले शानदार सांस्कृतिक झांकी के माध्यम से शहरवासियों को गौरवमय गोर्खा संस्कृति से रूबरू करवाया. इस अवसर पर भारतीय गोर्खा परिसंघ के सुखमन मोक्तान, गोरखा मैराथन धाविका रोशनी राई और 1814 खलंगा युद्ध के वीर सेनापति बलभद्र सिंह कुंवर के छठवें वंशज वाइकिंग कुमार कुंवर विशेष रूप से उपस्थित रहें। रैली के दौरान लेफ़्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शक्ति गुरुंग, राम सिंह प्रधान, ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) सीबी थापा, पूरन सिंह गुरुंग, सीएस थापा, कर्नल (रिटायर्ड) जीवन छेत्री, भुपेँद्र छेत्री, दिलीप सिंह प्रधान, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष भगवान सिंह छेत्री समेत समाज के लोग शामिल रहें.

Post a Comment