Header Ads

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांव से रवाना हुई डीएमयू पैसेंजर ट्रेन, 16 साल बाद पूरा हुआ सपना


आगरा। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन से एक दिन पहले गुरुवार को उनके गांव बटेश्‍वर से 4 किलोमीटर दूर ट्रेन की शुरुआत हुई। रेलवे स्टेट मिनिस्टर मनोज सिन्‍हा ने आगरा-इटावा डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इस प्रोजेक्ट की बुनियाद 1999 में वाजपेयी ने बतौर पीएम रखी थी। 16 साल बाद ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ है।

मोदी सरकार ने दिखाई तेजी
- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि उनके गांव तक ट्रेन दौड़े।
- इसके लिए उन्‍होंने साल 1999 में योजना का शिलान्‍यास किया था।
- इसके बाद सरकार बदल गई, तो योजना भी खटाई में पड़ गई।
- नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद इसमें तेजी आई।
- एक साल पहले इस ट्रैक पर मालगाड़ी का संचालन शुरू हुआ था।

क्या है खासियत?
- रेलवे ने बटेश्‍वर को रेलवे हॉल्‍ट बनाया है।
- ये नाम मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘पंच परमेश्‍वर’ से लिया गया है।
- आगरा रेल मंडल की पीआरओ भूपिंदर ढिल्‍लन का कहना है कि इस गांव का पुराना नाम बटेसर है और गांव के लोग इसी नाम से बोलते हैं।

खत्म होगी आवाजाही की परेशानी
- चंबल के बीहड़ में ट्रेन चलने से बटेश्‍वर, शमसाबाद, फतेहाबाद, उदी, भांडई, जैतपुर कलां इलाके के लोगों के लिए आवाजाही की समस्‍या खत्‍म हो जाएगी।
- बटेसर हॉल्‍ट, अटल बिहारी वाजपेयी के गांव बटेश्‍वर से चार किलोमीटर दूर बिजकौली में है।
- हालांकि, गांव के लोग चाह रहे हैं कि इस हॉल्‍ट को स्‍टेशन का रूप दिया जाए, ताकि चंबल के बीहड़ में पर्यटन के लिए लगातार ट्रेनों का संचालन हो सके।

डीएमयू ट्रेन का टाइम टेबल
इटावा स्‍टेशन से सुबह 5.55 बजे
उदी स्‍टेशन : 6.15 बजे
जैतपुर हॉल्‍ट : 6.32 बजे
मानसिंह का पुरा हॉल्‍ट : 6.52 बजे
जैतपुर कलां हॉल्‍ट : 7.06 बजे
बाह स्‍टेशन : 7.22 बजे
बटेसर हॉल्‍ट : 7.37 बजे
भदरौली : 7.50 बजे
मानिकपुरा : 8.05 बजे
फतेहाबाद : 8.27 बजे
धिमिश्री : 8.46 बजे
शमसाबाद : 8.58 बजे
भांडई : 9.31 बजे
आगरा : 10.00 बजे


- भास्कर

Powered by Blogger.