सोलन के किसान के बेटे 31 वर्षीय भीम बहादुर सेना में बने लेफ्टिनेंट
देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून से पिछले शनिवार को 469 युवा अफसर सेना में शामिल हुए। इनमें प्रदेश के गबरुओं ने भी जगह पाई है। हिमाचल के सोलन भोजनगर के 31 वर्षीय भीम बहादुर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्होंने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर से ट्रेनिंग पूरी कर पासआउट किया और अब 14 जेएके राईफल में सेवाएं देंगे। उनके छोटे भाई आनंद सिंह ने बताया कि भीम पहले गोरखा राइफल में सिपाही के पद पर तैनात थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोजनगर से की है। उनके पिता भोजनगर में ही खेतीबाड़ी का काम करते थे। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई मनी मगर भी सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट बनने के लिए उन्होंने लगातार 8 से 10 घंटे तक प्रतिदिन पढ़ाई की जिसकी बदौलत वह लेफ्टिनेंट बन सके हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां बाप व परिवार को दिया है।
Post a Comment