Header Ads

गोरखालैंड की मांग को लेकर धरने में शामिल होने दिल्ली पहुंचे विमल गुरुंग

दार्जिलिंग : अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रविवार को गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग दिल्ली पहुंचे. अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर गोजमुमो का दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 9 दिसंबर से धरना- प्रदर्शन जारी है. यह धरना-प्रदर्शन मोर्चा के नारी संगठन, गोरखा जन मुक्ति नारी मोरचा की प्रमुख आशा गुरुंग के नेतृत्व में चल रहा है. मोरचा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि, केंद्रीय कोषाध्यक्ष दावा लामा, मोरचा प्रमुख विमल गुरुंग के प्रमुख सलाहकार स्वराज थापा शनिवार को ही रवाना हो चुके हैं. रविवार की सुबह विमल गुरुंग के साथ रमेश आले, अनित थापा, मोती प्रसाद शर्मा भी दिल्ली के लिए रवाना हुए. आगामी 17, 18 और 19 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर मोर्चा ने गोरखालैंड पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया है. उक्त सेमिनार में दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया सहित केंद्रीय वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. दूसरी ओर, जंतर मंतर पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रविवार को मोर्चा के भातृ संगठन जन मुक्ति अस्थायी कर्मचारी संगठन के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष फिरोज छेत्री के नेतृत्व में 15 सदस्य दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ. ये लोग दिल्ली में धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगे.

Powered by Blogger.