Header Ads

फैसले के बाद बोले सलमान, 'समर्थन- दुआओं के लिए परिवार, दोस्तों -फैंस का शुक्रिया

मुम्बई। फैसले के बाद बोले सलमान सबको कहा शुक्रिया मुंबई 13 साल पुराने हिट ऐंड रन केस में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद सलमान खान ने पहली प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी। सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'मैं न्यापालिका के फैसले को पूरी गरिमा और विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। समर्थन और दुआओं के लिए परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं।' गुरुवार का दिन बॉलिवुड के दबंग खान के लिए बेहद खास रहा है। निचली अदालत से दषी करार दिए जाने के बाद हाई कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। सलमान के ट्वीट करने के कुछ ही मिनटों में इसे 3.5 हजारों लोगों ने फेवरेट मार्क किया। वहीं दो हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया।

इससे पहले सलमान शाम करीब पांच बजे कोर्ट से बाहर निकले। नीले शर्ट और जींस में कोर्ट पहुंचे सलमान खान फैसला सुनने के दौरान फफक-फफककर रोने लगे थे। रोते हुए सलमान ने अपना मुंह दीवार की तरफ कर लिया था। कोर्ट के बाहर जुटी मीडिया और फैंस की भीड़ के कारण सलमान को जजों के आवाजाही वाले रास्ते से निकाला गया। इस दौरान सलमान का पूरा परिवार उनके साथ था। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद सलमान ने मीडिया से कोई बात नहीं की थी। सीधे अपनी ऑडी गाड़ी में जाकर बैठ गए थे। इसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने ट्वीट कर फैसले पर संतोष जताया। इस खास मौके पर सलमान ने सबको शुक्रिया भी अदा किया।

Powered by Blogger.