Header Ads

सिक्किम से आए विधायक डॉ. मेचुंग भूटिया ने स्टूडेंट्स के साथ की बैठक, स्टूडेंट्स ने निकाला शंति रैली


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ ।
15 दिसंबर को यहां हुए सिक्किम के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की घटना के बाद आज सुबह सिक्किम से आए विधायक डॉ. मेचुंग भूटिया ने आईटीएफटी कॉलेज प्रबंधन से मिलकर सकारात्मक बातचीत की हैं। भूटिया ने शहर के ब्लू मून होटल में मारपीट के शिकार स्टूडेंट्स के साथ सिक्किम स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन आॅफ चंडीगढ़ के जनरल सैकेट्री सुजेंद्र राई की अगुवाई में मुलाकात की। भूटिया के साथ आज स्टूडेंट्स के दल ने कॉलेज कैंपस में जाकर एक बैठक में अपनी बात रखी। इस बैठक में आईटीएफटी कॉलेज के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल के साथ हुए इस बैठक को स्टूडेंट्स ने संतोषजनक बताया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से भी अपने स्टूडेंट्स का पक्ष रखने एक प्रतिनिधि दल भी आया हुआ है । मारपीट की घटना के विरोध में सिक्किम के सभी स्टूडेंट्स ने अब शहर में शंति रैली निकालने का निर्णय लिया हैं। आज शाम चंडीगढ़ के डीआईजी अमरजीत सिंह चीमा के साथ भी विधायक डॉ. मेचुंग भूटिया के साथ मिलकर सुरक्षा के संबंध में बातचीत करने की भी सूचना है ।

 
पूर्व में नई दिल्ली से आए अफसर दलीप कुमार से भेंट करते स्टूडेंट्स




Powered by Blogger.