चंडीगढ़ स्टूडेंट्स मारपीट मामला : पंजाब पुलिस और गृह मंत्रालय में आधिकारिक शिकायत करेगी सिक्किम सरकार
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़। 15 तारीख को चंडीगढ़ के करीब सिक्किम के स्टूडेंट्स से मारपीट की घटना अब धीरे-धीरे तूल पकड़ते जा रहा है। सिक्किम शासन इस घटना के बाद अब सकते में है। इस पूरे प्रकरण से क्षुब्द सिक्किम सरकार अब पंजाब पुलिस और गृह मंत्रालय से आधिकारिक शिकायत करने पर विचार कर रही है। सिक्किम शासन की तरफ से कल देर शाम दिल्ली हाउस से चंडीगढ़ पहुंचे डिप्टी रेसीडेंट कमिश्नर दलीप कुमार ने आईपीएफटी कॉलेज के प्रिंसिपल,वाइस प्रिंसिपल और वेलफेयर डीन से मुलाक़ात कर सारी सारे घटना का जायजा लिया। आज सुबह कुमार ने सिक्किम स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ़ चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी सुजेन्द्र राई की अगुवाई में घटना से शिकार स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की। कुमार ने वीर गोरखा न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि वह इस मामले को लेकर बेहद सजक और भविष्य में कभी इस तरह ही घटना ना हो, इसके लिए प्रयास कर रहे है। वहीं सिक्किम के शिक्षा विभाग ने भी स्टूडेंट्स के हाल-चाल और उनको सहायता देने के लिए गैंगटोक से जॉइंट डायरेक्टर रैंक के अधिकारी को चंडीगढ़ भेजा है। इसके अलावा सिक्किम के विधायक मायचुंग भी सिक्किम का पक्ष रखने के लिए चंडीगढ़ जा रहे है। जहां वह आधिकारिक रूप से पंजाब सरकार के आला अधिकारियों से मुकलाकत करेंगे।
'सिक्किम के स्टूडेंट्स बेहद डरे हुए है। उनको यहां के स्थानीय बदमाशों की तरफ से मामले को दबाने और पुलिस रिपोर्ट वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। हम जल्द स्टूडेंट्स के साथ चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों से मुकाकात करेंगे। सिक्किम के प्रत्येक स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर हम फिक्रमंद है। मैं पूरे मामले के निपटारे होने और सुरक्षा के समुचित बंदोबश्त होने तक यहीं रहूंगा।'
'सिक्किम के स्टूडेंट्स बेहद डरे हुए है। उनको यहां के स्थानीय बदमाशों की तरफ से मामले को दबाने और पुलिस रिपोर्ट वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। हम जल्द स्टूडेंट्स के साथ चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों से मुकाकात करेंगे। सिक्किम के प्रत्येक स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर हम फिक्रमंद है। मैं पूरे मामले के निपटारे होने और सुरक्षा के समुचित बंदोबश्त होने तक यहीं रहूंगा।'
- दलीप कुमार , डिप्टी रेसीडेंट कमिश्नर , सिक्किम हाउस , नई दिल्ली
'इस निंदनीय घटना के बाद अब हम भविष्य में चंडीगढ़ के आईपीएफटी कॉलेज में किसी भी सिक्किम के स्टूडेंट्स को नहीं भेजेंगे। '
- तुलसी देवी राई, मंत्री, सोशल जस्टिस, एम्पावरमेंट एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट
((( चंडीगढ़ स्टूडेंट्स मारपीट मामले पर अन्य ख़बरें पढ़ें )))
- चंडीगढ़ में सिक्किम के छात्रों के साथ मारपीट, 10 छात्र हुए घायल, तस्वीरें देखें
- चंडीगढ़ : मारपीट के सहमे सिक्किम के 600 से अधिक स्टूडेंट्स का कॉलेज ना जाने का फैसला
- चंडीगढ़ में सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर गंभीर है सिक्किम शासन : IAS तेलंग
- चंडीगढ़ : मारपीट के सहमे सिक्किम के 600 से अधिक स्टूडेंट्स का कॉलेज ना जाने का फैसला
- चंडीगढ़ में सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर गंभीर है सिक्किम शासन : IAS तेलंग
Post a Comment