Header Ads

कालिम्पोंग महकमे को जिला बनाने के प्रस्ताव की तैयारी से जिला समर्थक खुश

कालिम्पोंग : राज्य सरकार द्वारा कालिम्पोंग जिले के लिए 18 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाने की तैयारी की खबर से जिला समर्थकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को व्हाट्सएप्प पर जैसे ही इस संबंध में सूचनाएं वायरल हुई, लोगों में गोजमुमो से नाता तोड़कर उक्त अभियान का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय विधायक डॉ. हर्क बहादुर छेत्री को बधाई देने की होड़ लग गई। जिसको जैसे सूचना मिली, वहीं विधायक को फोन कर बधाई देने में जुट गया। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक ने पत्रकारों से असीम प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अलग कालिम्पोंग जिले की मांग से गोरखालैंड राज्य की मांग और भी मजबूत होगी, कमजोर नहीं। उन्होंने अपनी रणनीति के साथ सही दिशा में आगे बढ़ने का दावा करते मोर्चा को सही नीतियों पर चलने की सलाह दी।


Powered by Blogger.