Header Ads

असम : गुवाहाटी में लगातार दो बम विस्फोट, भगदड़ में कई घायल

गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी में दोपहर बाद हुए दो विस्फ़ोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस आयुक्त मुकेश अग्रवाल ने कहा है कि धमाके शहर के फ़ैंसी बाज़ार में हुए. अधिकारी का कहना था कि धमाके कम तीव्रता के थे और पुलिस ये जांच कर रही है कि धमाकों में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि कचरा उठाने वाला एक बच्चा कुड़ेदान के पास बैठकर आग जला रहा था और इतने में एक के बाद एक लगातार दो धमाके हो गए और बाज़ार में भगदड़ मच गई. 

हालांकि किसी अलगाववादी संगठन ने अबतक धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों के सामने यह बात मानी कि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने किसी संभावित चरमपंथी हिंसा की बात बताई थी. पिछले सप्ताह उल्फा के परेश बरूवा गुट के कैडरों ने ऊपरी असम में हिंदीभाषी लोगों पर हमला किया था जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अलगाववादी संगठन के हमले के बाद से राज्य में सक्रिय हिंदीभाषी संगठन उल्फा के खिलाफ लगातार अपना विरोध जता रहैं है. फैंसी बाजार इलाके में नब्बे फीसदी व्यापारी हिंदीभाषी है और धमाके के बाद यहां दहशत का माहौल क़ायम हो गया है.


Powered by Blogger.