सर्बिया में फिर दम दिखाएगी मध्यप्रदेश की गोरखा महिला बॉक्सर आशा रोका
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
भोपाल : सर्बिया के रूमा में 7 से 13 जनवरी, 2016 तक होने जा रहे 5जी नेशन्स कप वूमेन बाॅक्सिंग टूर्नामेंट में म.प्र. राज्य बाक्सिंग अकादमी की गोरखा महिला बॉक्सर आशा रोका एक बार फिर अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगी। पूर्व में आशा बुल्गारिया में खेली गयी जूनियर वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में
कांस्य पदक जीत चुकी है। उस साल आशा को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की एसाइल असाकारोवा के
खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार आशा के साथ मध्यप्रदेश की चार अन्य खिलाडि़यों का 7 दिसम्बर से 5 जनवरी 2016 तक साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है जहां वे टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अभ्यास करेंगी। आशा रोका 51 किलोग्राम के मुकाबलों में अपनई चुनौती पेश करेगी। चयनित बाॅक्सर खिलाडि़यों को प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई एवं शुभकामनाए दी है। खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अकादमी की खिलाडि़यों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साई में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश बाक्सिंग अकादमी के मुख्य कोच रोशनलाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Post a Comment