जन आंदोलन पार्टी ने अपने पोस्टर फाड़े जाने पर दर्ज कराई पुलिस में प्राथमिकी
कालिम्पोंग : जन आंदोलन पार्टी द्वारा शहर के थाना डाडा स्थित त्रिकोण पार्क के पीछे एवं नौ माइल स्थित सापकोटा पार्क एवं उसकी रेलिंग पर लगाए गए फ्लैक्स एवं पोस्टर फाड़े जाने पर शहर का राजनैतिक तापमान चढ़ता नजर आ रहा है। टाउन समिति ने कालिम्पोंग थाने में इस मुद्दे पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। यह जानकारी जाप युवा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता आमिर बस्नेत ने दी। वे शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। नाम लिए बगैर मोर्चा की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पोस्टर एवं फ्लैक्स कौन फाड़ रहा है, यह जनता जानती है। गणतंत्र का ढोल पीटने वाले गैर लोकतांत्रिक कार्य कर रहे हैं। जिसका जवाब जनता देगी। बस्नेत ने कहा कि यह स्पष्ट दर्शाता है कि उनका आत्मविश्वास डगमगाने लगा है। पोस्टर फाड़े जाने से हमलोगों को कोई परेशानी नहीं है, परंतु लोग ऐसा करके अपना चरित्र ही उजागर कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।


Post a Comment