Header Ads

WWE के पेशेवर रेसलर द ग्रेट खली ने भी पहनी पारंपरिक नेपाली ढाका टोपी

वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून।
दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाले पेशेवर रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ़ द ग्रेट खली भी पारंपरिक नेपाली ढाका टोपी पहने हुए राजधानी में नजर आए। गोरखा समाज के समाजसेवी एवं गोर्खा इंटरनेशनल सोशियो कल्चरल फॉउन्डेशन के मुखिया सूर्य बिक्रम शाही ने देहरादून में अपने फाइट खेलने के लिए आए हुए पहलवान द ग्रेट खली को नेपाली टोपी एवं शॉल प्रदान किया। इस अवसर पर राज्य के पूर्व खेल मंत्री एनएस राणा और कांग्रेस के संजय कुमार मल्ल भी मौजूद रहे। 





Powered by Blogger.