Header Ads

दिग्गज पिस्टल निशानेबाज जीतू राई विश्व कप निशानेबाजी में आगे बढ़े


म्यूनिख। भारत के दिग्गज पिस्टल निशानेबाज जीतू राई ने अच्छी फॉर्म दिखाते हुए आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी के पहले दिन पुरुष 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्वालीफाइंग दौर से आगे बढ़ने में सफल रहे। ओलंपिक निशानेबाजी रेंज पर जीतू ने 562 अंक जुटाए और एलिमिनेशन राउंड में चौथे स्थान पर रहे। आगामी रियो ओलंपिक खेलों के लिए टीम के जीतू के साथी प्रकाश नांजप्पा 555 अंक के साथ एलिमिनेशन रिले में 13वें स्थान पर रहते हुए आगे बढ़े। स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय ओंकार सिंह भी 547 के स्कोर के साथ आगे बढ़ने में सफल रहे। दिन की अन्य स्पर्धाओं में ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में 626.2 अंक के साथ 15वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना पाए। 

चैन सिंह 622.8 अंक के साथ 41वें स्थान पर रहे। महिला 25 मीटर पिस्टल में अनीसा सैयद 12वें स्थान के साथ कल रेपिड फायर राउंड में उतरेंगी। उन्होंने 291 अंक जुटाए। पुष्पांजलि राणा 282 अंक के साथ 61वें स्थान पर हैं। हीना सिद्धू बंदूक में समस्या के कारण डिस्क्वालीफाई हो गर्इं। महिला 10 मीटर एयर राइफल में पूजा घटकर 417.4 अंक के साथ 13वें स्थान पर रहीं। आयोनिका पाल ने 417.2 अंक के साथ 16वां स्थान हासिल किया जबकि अपूर्वी चंदेला 412.1 अंक के साथ 67वें स्थान पर रहीं।


Powered by Blogger.