Header Ads

उग्रवादी हमले में मणिपुर में असम राइफल्स के पांच जवान शहीद


इंफालमणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान एक जूनियर कमिशन अधिकारी व सेना के पांच जवान शहीद हो गए। शहीद हुए सभी जवान 29 असम राइफल्स के थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक घात लगाकर बैठे उग्रवादियों के निशाने पर भूस्खलन का निरीक्षण कर लौट रहे जांच दल के सदस्य थे। असम में भारी बारिश के चलते मणिपुर के चंदेल जिल में भूस्खलन हुआ था। जांच दल भूस्खलन का निरीक्षण कर लौट रहा था कि रास्ते में उग्रवादियों ने उनपर हमला कर दिया। उग्रवादियों के हमले में एक जूनियर कमिशन अधिकारी व सेना के पांच जवान शहीद हो गए। उग्रवादी सेना के जवानों से 4 एके राइफल, 1 इंसास राइफल व एक 1 एलएमजी भी लूट ले गए।
Powered by Blogger.