Header Ads

हिमाचल: कुल्लू में फिर पकड़ी 2510 ग्राम चरस की खेप, नेपाली तस्कर गिरफ्तार


कुल्लू : मणिकर्ण घाटी के जरी-मलाणा सड़क पर पुलिस ने एक नेपाली तस्कर से दो किलो 510 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शनिवार सुबह जरी थाना प्रभारी टेक सिंह ठाकुर की अगवाई में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान शक के आधार पर लोगों की तलाशी ले रहे थे। तभी मलाणा से जरी की तरफ पैदल आ रहे एक नेपाली को शक के आधार पर रोका तो वह पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने था। लेकिन, मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2.510 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने नेपाल निवासी टेक बहादुर को करीब ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। उधर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम चंद ने कहा कि आरोपी तस्कर से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उसने चरस को किससे खरीदी और कहां बेचने वाला था, जांच की जा रही है। नेपाली तस्कर के मोबाइल फोन की डिटेल भी निकाली जाएगी।



Powered by Blogger.