Header Ads

नेपाली मूल के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली के तकनीकी विश्वविद्यालय में आधार कार्ड-पासपोर्ट अनिवार्य


नोएडा । डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने नए सत्र में प्रवेश की इच्छा रखने वाले नेपाली मूल के विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट या आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। प्रवेश के लिए आवश्यक अन्य प्रमाण पत्रों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट या आधार में से एक चीज दिखाना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाएंगे। विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच मार्च है। प्रदेश भर के कॉलेजों के विभिन्न कोर्स में बड़ी संख्या में नेपाली मूल के विद्यार्थी भी प्रवेश लेते हैं। बीते सत्र में विश्वविद्यालय के नियम से विद्यार्थियों का साल बर्बाद हो गया था। मई-जून 2016 में काफी विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लिया था।

प्रवेश के बाद विद्यार्थियों ने कक्षा में पढ़ाई शुरू कर दी थी। दिसंबर-2016 में सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा से कुछ सप्ताह पूर्व विश्वविद्यालय ने नेपाली मूल के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया था। कहा था कि विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी नहीं है। न ही उनके पते का कोई रिकार्ड है। परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को गहरा झटका लगा था। नेपाली मूल के सभी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो गए थे। समय के साथ ही विद्यार्थियों को रुपये का भी नुकसान हुआ था। नए सत्र के प्रवेश की तैयारी में जुटे विश्वविद्यालय ने नेपाली मूल के विद्यार्थियों के लिए नियम स्पष्ट कर दिया है। विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाने के लिए विश्वविद्यालय सुविधा उपलब्ध कराएगा।


Powered by Blogger.