Header Ads

फिर से गोरखालैंड के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे GJM प्रमुख विमल गुरूंग


दार्जिलिंग : केन्द्रीय बजट सत्र में अगर विदर्भ को राज्य बनाने का प्रस्ताव आता है तो गोगोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) फिर से गोरखालैंड के लिए आंदोलन शुरू करेगी। मंगलवार शाम को गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने यह घोषणा की। इससे पहले गोरख रंगमंच भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करने के बाद विमल गुरूंग ने कहा कि उत्तेजित होकर नहीं, बल्कि धर्य से आंदोलन किया जाएगा। देश भर के 1.5 करोड़ वासियों को गोरखा की पहचान दिलाई जाएगी। वही दूसरी ओर विमल गुरूंग ने कालिम्पोंग को जिला बनने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड प्राप्ति के लिए एक कदम का आगे रिश्ता है। नया जिला बनने से डुवार्स के कुछ भाग को जैसे सिप्सु, सामसिंग, माल मेटली को शामिल करने को लेकर बुधवार से क्षेत्रीय सभासद के नेतृत्व में अब जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा। 




Powered by Blogger.