Header Ads

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर बोले, दार्जिलिंग की चाय जैसे अच्छे हैं यहां के पहाड़ी लोग


दार्जिलिंग : केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने रविवार को राम कृष्ण उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया. अपने उदघाटन भाषण में उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की चाय में जितनी मिठास है, वैसे ही यहां के लोग भी हैं. अहलुवालिया ने मुझसे दार्जिलिंग के स्कूल भवन के उदघाटन का प्रस्ताव रखा, जिसे मैंने तुरंत स्वीकार कर लिया. पर्रीकर ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, वहां के बारे में पहले अध्ययन करता हूं. दार्जिलिंग के बारे में अध्ययन करने पर मैंने पाया कि यहां के 10 प्रतिशत लोग सेना में हैं. इसके अलावा दार्जिलिंग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा है. जिस स्थान पर सैनिक और शिक्षा हो, उस स्थान का बहुत महत्व होता है.

उदघाटन समारोह में दार्जिलिंग के सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया, जीटीए चीफ विमल गुरूंग, दार्जिलिंग के विधायक अमर सिंह राई, कार्सियांग के विधायक डॉक्टर रोहित शर्मा, कालिम्पोंग की विधायक सरिता राई, जीटीए सभा के शिक्षा विभागीय सभासद रोशन गिरि, जीटीए के मुख्य सचिव रवींद्र सिंह, स्कूल के प्रधान अध्यापक नवीन पी राई आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान के साथ किया. स्कूल भवन के उदघाटन से पहले पर्रीकर, अहलुवालिया, विमल गुरूंग, रोशन गिरी आदि ने राम कृष्ण परमहंस की तसवीर के समख दीप जलाया और खादा अर्पित किया.

अपने संबोधन में श्री अहलुवालिया ने कहा कि जीटीए ने केंद्रीय फंड से इस विद्यालय भवन का निर्माण कराया है. जीटीए ने इसके उदघाटन के लिए मुझसे कहा, तो मैंने सोचा कि इस काम के लिए रक्षा मंत्री सबसे उपयुक्त रहेंगे. रक्षा मंत्री का पूरा नाम मनोहर बाल कृष्ण प्रभु पर्रीकर है. उनके नाम से ही जाहिर होता है कि वह एक अच्छे आदमी हैं. इधर, जीटीए चीफ विमल गुरूंग ने कहा कि राम कृष्ण उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व प्रधान अध्यापक बसंत कुमार राई का यह सपना था और आज आज उनके सपने के कारण यह स्कूल इतना भव्य रूप में बन पाया है. बसंत राई आज इस दुनिया में नहीं हैं, परंतु उन्होंने स्कूल के लिए जो सपना देखा था वह साकार हुआ. इस अवसर पर स्कूल के प्रधान अध्यापक नवीन पी राई ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया.

Powered by Blogger.