ऑल इंडिया शहीद दुर्गा मल्ल/दल बहादुर थापा मेमोरियल फुटबॉल गोल्ड कप में 3/11 गोरखा राइफल ने जीता मैच
धर्मशाला : स्थानीय पुलिस मैदान धर्मशाला में शनिवार को ऑल इंडिया शहीद दुर्गा मल्ल कैप्टन दल बहादुर थापा मेमोरियल फुटबॉल गोल्ड कप शुरू हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत पहले दिन खेले गए मुकाबलों में जालंधर, एयरफोर्स व 3/11 गोरखा राइफल ने मैच जीते। पहला मैच डू लाइक क्लब जालंधर और हिमाचल के बीच खेला गया और जालंधर ने हिमाचल को 4-0 से मात दी। टीम की ओर से विक्रम ने नौवें मिनट में पहला, 21वें मिनट में दिलजीत ने दूसरा व 53वें व 64वें मिनट में रोहित ने तीसरा और चौथा गोल कर टीम को जीत दिलाई। दूसरा मैच 3/11 गोरखा राइफल व मोहाल फुटबॉल क्लब राजस्थान के बीच खेला गया। इस दौरान गोरखा राइफल के करुण सुब्बा के 19वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत टीम ने राजस्थान को 1-0 से मात दी। तीसरा एवं अंतिम मैच वायु सेना बनाम 39 जीटीसी के बीच खेला गया, जिसमें वायु सेना की टीम ने 39 जीटीसी को 4-0 से हराकर लीग में बढ़त हासिल की। प्रतियोगिता में देशभर की आठ शीर्ष टीमें भाग ले रही हैं।
Post a Comment