Header Ads

मौजूदा नेपाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए खाड़ी के देश बन रहे कारोबार करने के लिए नए ठिकाने


दुबई : संयुक्त राज्य अमीरात में नेपाली सिनेमा के लिए एक बहुत अच्छा बाजार उभरकर सामने आ रहा है। विगत कई सालों से गल्फ कंट्री में कार्य करने वाले नेपाली भाई लोग अपने मनोरंजन के लिए नेपाली सिनेमा देखना पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कतर में दस लाख के करीब, सऊदी अरब में 4 लाख से अधिक एवं संयुक्त राज्य अमीरात में करीबन सात लाख  अधिक नेपाली भाषी लोग अपने देश से दूर कार्य कर रहे हैं। विगत कई सालों से जो कई कतर बहरीन एवं ओमान में कई नेपाली फिल्मों का शानदार कारोबार रहा है। जिसके कारण नेपाली सिनेमा को एक बड़ा बाजार मिला है। गल्फ देशों में नेपाली फिल्मों के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर राजन अधिकारी के अनुसार बीते कल वर्षो में हमने अपने सोच के अनुसार दर्शक नहीं पाए थे लेकिन वर्तमान नेपाली सिनेमा के शानदार तकनीकी एवं कहानी की प्रस्तुतिकरण से इस क्षेत्र नेपाली लोगों में बड़ी सफलता से नेपाली सिनेमा अपना बिजनेस बना रहा है। यूएई में पहली बार नेपाली सिनेमा की शुरुआत कंसेप्ट विजन फिल्म प्रोडक्शन एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेपाल और युएई की स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स के संग नेपाली सिनेमा का प्रदर्शन शुरू किया था। कंसेप्ट विजन मैं बीते साल वीर विक्रम, छक्का पंजा, शकुंतला, वीर विक्रम, पुरानो डुंगा,लूट 2 एवं जात्रा सहित 6 से अधिक नेपाली फिल्मों का खाड़ी देशों के बाजार में प्रदर्शन किया था। वर्तमान में यूएई के 9 सिनेमा हॉल मैं नेपाली फिल्म जात्रा का प्रदर्शन चल रहा है। 


Powered by Blogger.