Header Ads

भारत की चिंता दरकिनार, पहली बार ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप-2017’ सैन्य अभ्यास करेंगे नेपाली- चीनी आर्मी



वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
काठमांडू। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की नेपाल यात्रा के बावजूद नेपाल सरकार ने चीन के साथ अपनी सैन्य अभ्यास को हरी झंडी दे दी है। इससे भारत की सामरिक चिंता एक बार उठ खड़ी हुई है। नेपाल और चीन की सेना इस रविवार 16 अप्रैल से साझा सैन्य अभ्यास करेंगे जिसका केंंद्र बिंदु आतंकवाद से मुकाबले और आपदा मोचन पर होगा। दोनों देश पहली बार साझा सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं। नेपाली सेना ने आधिकारिक रूप के कहा है कि कि 10 दिन का सैन्य अभ्यास 25 अप्रैल तक चलेगा और दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी तैयारियों के तहत इसका आयोजन किया है। ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप-2017’ नामक इस अभ्यास का जोर आपदा मोचन जैसे साझा हितों पर भी होगा। सागरमाथा माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम है। माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे उंची चोटी है जो नेपाल और चीन के बीच की सीमा पर है।


Powered by Blogger.