Header Ads

फर्स्ट चेस-बॉक्सिंग एम्योच्योर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भोपाल की गोरखा बॉक्सर आयुषी छेत्री ने जीता गोल्ड



वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
भोपाल: देश में पहली बार कोलकाता में आयोजित फर्स्ट चेस बॉक्सिंग एमेच्योर फर्स्ट चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के गोरखा बॉक्सर आयुषी छेत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता है। प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी आयुषी छेत्री ने 52 किलोग्राम वर्ग के मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी ने पांच स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक जीता। उक्त खिलाड़ियों ने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भागीदारी की। संचालक खेल और युवा कल्याण उपेंद्र जैन (IPS) ने प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
Powered by Blogger.