असम गोरखा सम्मेलन का पांचवां त्रिवार्षिक कार्यक्रम शिवसागर नाट्य मंदिर में संपन्न, नई समिति गठित
वीर गोरखा न्यूज़ नेटवर्क
शिवसागर : पांचवां असम गोरखा सम्मेलन का त्रिवार्षिक कार्यक्रम यहां के स्थानीय शिवसागर नाट्य मंदिर में समाप्त हुआ। तेजपुर से गोरखा सांसद राम प्रसाद शर्मा और जोरहाट के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सांसद शर्मा ने कहा कि गोरखा समुदाय असम राज्य का एक अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि राज्य के सभी गोरखा लोगों को असम के सम्मान और एकता के लिए बड़े से बड़े बलिदान के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। वहीं सांसद कामाख्या प्रसाद तासा ने कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नारा "सबका साथ, सबका विकास" की नीति में चलने का मकसद राज्य के पिछड़े गोरखा समेत सभी अन्य समाज के उपेक्षित लोगों को मुख्यधारा की सुविधाओं से लाभान्वित करके उनका विकास करना है।
इस अवसर पर 'रोंगपोरे गोरखा" नाम की एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इसका संपादन शिवलाल बडाला ने किया है। शिवसागर जिला इकाई के अध्यक्ष भक्त बहादुर नेवार की अध्यक्षता वाली बैठक में कर्ण भुजेल, पंकज चेतरी, कृष्णा भुजेल, मृदुस्मिता सिन्हा, अध्यक्ष, शिवसागर नगर पालिका बोर्ड द्वारा अन्य लोगों के साथ संबोधित किया गया। असम गोरखा सम्मेलन की नई समिति के अध्यक्ष के रूप में प्रदीप लामा के साथ बैठक में और सचिव (शिवसागर जिला) के रूप में लखि छेत्री और भीम छेत्री को बतौर अध्यक्ष एवं गणेश लामा को सचिव (चराईदियो जिला) के रूप में गठित किया गया है। इससे पूर्व 22 तारीख को प्रदीप लामा ने शिवसागर मिलान मंदिर में प्रतिनिधि कैम्प का उद्घाटन किया था।, जिसमें सीबी राई उपस्थित रहे थे।
Post a Comment